पांच वर्ष होने के बाद भी जीएसटी का पोर्टल अपडेट नहीं हो सका है। जीएसटी में नए 2-बी फार्म प्रारुप को लागू किया गया लेकिन यह पहले ही महीने में फेल हो गया। जीएसटी पोर्टल पर नया फार्म 2 बी लोड नहीं हो पा रहा है जबकि मई का मासिक 3-बी रिटर्न दाखिल करने में केवल 3 दिन बाकी हैं। कई दिनों से परेशानी झेलने के बाद अब सीबीआइसी ने रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का संकेत दिया है।
पहले जीएसटी के अंतर्गत टैक्स क्रेडिट लेने के लिए फार्म 2-ए का प्रारुप लागू था। इसे हटाकर एक अप्रैल से नया फार्म 2-बी लागू कर दिया गया। अप्रैल का मासिक रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख 20 मई है और फार्म 2-बी अब तक पोर्टल पर ही अपलोड नहीं हुआ है। व्यापारी ऐसे में न तो टैक्स क्रेडिट क्लेम कर पा रहे हैं और ना हीं रिटर्न जमा कर पा रहे हैं। कारोबारी जीएसटी काउंसिल और नेटवर्क के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर और ईमेल भेजकर अपनी परेशानी भी बता रहे हैं।
जीएसटी नेटवर्क की ऐसी परेशानियों पर व्यवसायी और कर सलाहकारों ने नाराजगी व गुस्सा जताया है। चार दिनों के बाद अब केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआइसी) सक्रिय हुआ है. सीबीआइसी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि व्यापारियों की परेशानी संज्ञान में आई है. सीबीआइसी जीएसटी रिटर्न की अंतिम तारीख बढ़ाने पर विचार कर रहा है।