भोपाल

अतिथि शिक्षकों ने सरकार से की घर भेजने की अपील

– संक्रमण के खतरे के कारण प्रदर्शनकारियों को भेजा वापस, दो पदाधिकारी कर रहे है जन सत्याग्रह

भोपालMar 29, 2020 / 11:11 pm

praveen malviya

guest teacher

भोपाल. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अतिथि शिक्षक समन्वय समिति ने प्रदर्शनकारियों को अपने-अपने घर भेज दिया है। समिति के दो प्रदर्शनकारी जन सत्याग्रह जारी रखे हुए है। इन्होंने रविवार को 98 वें दिन प्रदर्शन करने के साथ सरकार से अपने-अपने गृह नगर भेजने की मांग की। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा कि, कोरोना वायरस की आपदा के समय अतिथि शिक्षक सरकार के साथ हैं। शासन- प्रशासन का सहयोग करते हुए हमने शाहजहानी पार्क में चल रहे जन सत्याग्रह से सभी अतिथि शिक्षकों को घर भेज दिया है। और प्रदेश भर में सभी अतिथि शिक्षकों से घर पर ही रहने की अपील की है। अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों को कोरोना आपदा में वोलेंटियर्स बनाने की मांग भी की है। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के संस्थापक पी डी खेरवार ने कहा है कि सरकार हमें भी हमारे मूल स्थान पर पहुंचने की व्यवस्था करे। यातायात के साधन बन्द होने से हमें भोपाल में ही रहना पड़ रहा है। अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय नहीं होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। स्थिति सामान्य होने पर अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री से अतिथि शिक्षकों के हित में निर्णय लेने के लिए निवेदन करेंगे। सुनील सिंह परिहार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.