scriptGun license renewal will be included in lok seva guarantee | लोकसेवा गारंटी सेवाओं में शामिल होगा गन लाइसेंस नवीनीकरण, पुलिस रिपोर्ट भी ऑनलाइन लगेगी | Patrika News

लोकसेवा गारंटी सेवाओं में शामिल होगा गन लाइसेंस नवीनीकरण, पुलिस रिपोर्ट भी ऑनलाइन लगेगी

locationभोपालPublished: Mar 19, 2023 12:31:05 am

इससे समय की बचत के साथ दस्तावेज भी रहेंगे ऑनलाइन, पारदर्शिता आएगी, लोगों के रिन्यूअल में फर्जीवाड़ा भी रुकेगा

gun
भोपाल. गन लाइसेंस कल्चर बढ़ने के साथ शहर में लाइसेंसी गन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इनके रिन्यूअल को लेकर आवेदन कलेक्टोरेट की शस्त्र शाखा में लोक सेवा गारंटी के माध्यम से पहुंचते हैं। इसमें कई रिपोर्ट थाना प्रभारी से आने में समय भी लग जाता है जिससे प्रकरणों का समय अवधि में निराकरण करना मुश्किल हो जाता है। ये रिपोर्ट समय पर मिल सके इसके लिए पुलिस रिपोर्ट को भी लोक सेवा गारंटी से जोड़ा जा रहा है। इसे लोकसेवा गारंटी केंद्र से जोड़कर ये पूरी प्रक्रिया आगामी कुछ माह में ऑनलाइन हो जाएगी। भोपाल से भेजे गए प्रस्ताव के बाद गृह विभाग ने इसे पूरे प्रदेश के लिए तैयार कर लिया है। अंतिम दौर की अनुमित मिलते ही ये पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.