Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज ढाई साल में बन जाएगा 4,613 करोड़ का यह चौड़ा सपाट 6 लेन, सरपट दौड़ेंगी कार-बाइक

Gwalior Agra 6 lane highway देशभर में परिवहन ढांचे को सुदृढ़ बनाने की कवायद तेजी से चल रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
Gwalior Agra 6 lane highway

Gwalior Agra 6 lane highway

देशभर में परिवहन ढांचे को सुदृढ़ बनाने की कवायद तेजी से चल रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं की घोषणा की है। 50,655 करोड़ रुपए की 936 किमी लंबाई की सड़क निर्माण की इन 8 राष्ट्रीय परियोजनाओं में एमपी के लिए भी ग्वालियर आगरा राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर परियोजना शामिल है। 4,613 करोड़ रुपए की लागत से 88 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर यानि बीओटी BOT मोड पर बनाया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि यह हाई-स्पीड कॉरिडोर महज ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

ग्वालियर और आगरा के बीच प्रस्तावित कॉरिडोर की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस हाई-स्पीड कॉरिडोर परियोजना का एमपी को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। यह 6-लेन हाई-वे एमपी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जोड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर जिले के सुसरा गांव से आगरा जिले के देवरी तक रोड निर्माण किया जाएगा।

एमपी में बनेगा एक और बड़ा एयरपोर्ट, नए हवाई अड्डे के लिए एएआई ने शुरु किया सर्वे

ग्वालियर-आगरा हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) के तहत कराया जाएगा। कॉरिडोर से ग्वालियर से आगरा के बीच की 32 किमी कम होकर महज 88.4 किमी रह जाएगी। इन महानगरों के बीच यात्रा का समय भी घटकर आधा हो जाएगा। आगरा-ग्वालियर के बीच का सफर अभी ढाई घंटे में पूरा होता है। कॉरिडोर से यह यात्रा केवल एक से डेढ़ घंटे में हो जाएगी।

ढाई साल में बनेगा 6 लेन
ग्वालियर आगरा हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए एनएचएआई हाईस्पीड से काम कर रही है। अगस्त में ही इसके टेंडर कॉल कर दिए गए थे। कंस्ट्रक्शन कंपनी व एनएचएआई के बीच एग्रीमेंट होगा। इसके बाद संबंधित कंपनी को 6 महीने का समय दिया जाएगा। यह अवधि खत्म होते ही कंपनी को अगले ढाई साल में कॉरिडोर को तैयार करके देना होगा।

यह भी पढ़ें: 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हुए मंजूर, एमपी में बनेंगे कई चौड़े हाईवे, 6 लेन और 4 लेन सड़कें

ग्वालियर आगरा ​6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर
लंबाई- 88.400 किमी
लागत- 4613 करोड़ रुपए
स्पीड लिमिट- 100 किमी प्रति घंटा
जमीन अधिग्रहित होगी- 502 हेक्टेयर
पुल व आरओबी बनेंगे- 53