script3 दिसम्बर तक भोपाल-गुना के बीच रद्द रहेगी ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस | Gwalior Intercity Express latest news in mp | Patrika News

3 दिसम्बर तक भोपाल-गुना के बीच रद्द रहेगी ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस

locationभोपालPublished: Nov 15, 2019 11:18:45 am

विभिन्न रेल खंड में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित हुआ है ट्रेनों का संचालन

intercity_exp.png

,,

भोपाल। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में अगर आप यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। यहां विभिन्न रेल खंड में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। मण्डल के बीना-गुना रेल खण्ड पर अशोकनगर- रातीखेड़ा-शाडोरागांव-पीलीघटा स्टेशनों के बीच 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 1 से 3 दिसम्बर तक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।

जिसके चलते इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त, आंशिक निरस्त व परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 16 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस भोपाल-गुना के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इस अवधि में यह ट्रेन ग्वालियर से गुना के बीच ही चलेगी।

गुरूवार, रविवार को रद्द रहेगी भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस

वहीं, 5 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक बिलासपुर मंडल के अन्तर्गत बिलासपुर-अनूपपुर-कटनी से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। इसमें प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 को 1.40 घंटे देरी से रवाना होगी जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

जबलपुर रेल मण्डल के इटारसी-जबलपुर रेल खण्ड पर गाडरवाड़ा-बौहानी स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रि-शिडूयल करने का निर्णय लिया गया है। 18 नवम्बर को यह ट्रेन अपने प्रांरभिक स्टेशन हबीबगंज से निर्धारित समय से 1 घंटे 40 मिनट की देरी से यानि सुबह 5.30 की जगह यह सुबह 6.50 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

भोपाल-प्रतापगढ़ में शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच
15 नवम्बर को गाड़ी संख्या 12183, भोपाल-प्रतापगढ़़ एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इस कोच के लगने से शयनयान श्रेणी के 72 वेटिंग टिकट धारकों को कंफर्म सीट प्राप्त होगी।

निशातपुरा से होकर गुजरेंगी साबरमती समेत कई ट्रेनें

15 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली 19165/19167 और 19166/19168 साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-निशातपुरा-बीना-झांसी होकर चलाया जायेगा। 21 व 28 नवम्बर को 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बीना- निशातपुरा-नागदा-कोटा होकर चलाया जाएगा।

18, 25 नवम्बर व 2 दिसम्बर को 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-निशातपुरा-बीना होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा 21 व 28 नवम्बर को 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को वाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा होकर चलाया जाएगा। और 16, 23 व 30 नवम्बर को 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-निशातपुरा -बीना होकर चलाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो