सावधान! बिना अहसास बहरा बना रहे जिम, जुंबा और क्लब
भोपालPublished: Dec 02, 2022 03:00:37 pm
पूरे शरीर पर पड़ रहा खतरनाक प्रभाव, ध्वनि प्रदूषण का असर


ध्वनि प्रदूषण का असर
भोपाल. यदि आप जिम, जुंबा व क्लब में लगातार जाते हैं तो सावधान हो जाइए. यहां तेज आवाज में बज रहे गाने आपको बिना अहसास के बहरा बना रहे हैं। रोज तेज आवाज में गाने सुनने से कान की नसें कमजोर हो रही हैं। जब अहसास होता है तब तक कोई इलाज भी नहीं बचता। वाहनों के बढ़ते उपयोग से भी ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। यह कानों पर गहरा असर डाल रहा है। वायु प्रदूषण से बार-बार एलर्जी होती है। इससे कान के पर्दे सिकुडऩे के केस बढ़ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकांश मरीज 20-40 साल के बीच के हैं। नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ इसे चिंताजनक मान रहे हैं।