दिवाली तक भोपाल के प्रमुख रास्ते बंद, जानिए कहां से निकलेंगी कार बाइक
भोपालPublished: Oct 17, 2023 07:14:12 pm
एमपी की राजधानी भोपाल के कुछ प्रमुख रास्ते दिवाली के पहले तक बंद रहेंगे। हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा मार्ग 9 नवंबर तक बंद रहेगा जिससे कार बाइक वालों को खासी दिक्कत आएगी। मेट्रो रेल परियोजना के काम के कारण ये निर्णय लिया गया है। अलकापुरी मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के कारण एम्स के सामने बाग सेवानिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए बंद किया गया है।


हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा मार्ग 9 नवंबर तक बंद
एमपी की राजधानी भोपाल के कुछ प्रमुख रास्ते दिवाली के पहले तक बंद रहेंगे। हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा मार्ग 9 नवंबर तक बंद रहेगा जिससे कार बाइक वालों को खासी दिक्कत आएगी। मेट्रो रेल परियोजना के काम के कारण ये निर्णय लिया गया है। अलकापुरी मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के कारण एम्स के सामने बाग सेवानिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए बंद किया गया है।