scriptHalf yearly exam conducted on board pattern changed twice | दो बार बदल चुका टाइम टेबिल, अब बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षाओं में आया नया अड़ंगा | Patrika News

दो बार बदल चुका टाइम टेबिल, अब बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षाओं में आया नया अड़ंगा

locationभोपालPublished: Dec 25, 2022 09:03:19 am

Submitted by:

deepak deewan

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 जनवरी से शुरु होनेवाली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र अब तक नहीं पहुंचे स्कूलों में

neet_exam_mp.png

भोपाल. सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होनेवाली हैं लेकिन इसमें नया अड़ंगा आ गया। इन परीक्षाओं के लिए शुक्रवार से सुभाष एक्सीलेंस स्कूल से पेपरों का वितरण किया जाना था, लेकिन शनिवार को दूसरे दिन भी पेपर वितरित नहीं किए जा सके। परीक्षा में पहले ही दो बार बदलाव हो चुके हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.