रातीबड़ से बिलकिसगंज होते हुए सीहोर जाने वाले मार्ग 10 किलोमीटर चलने पर भंडेली गांव आता है। यहां हाइवे किनारे ही नया मंदिर बनता दिख जाता है। मंदिर के गर्भगृह में 11 मुखी हनुमान प्रतिमा विराजित है। मंदिर निर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रहे किसान और पूर्व जनपद सदस्य भैरूसिंह मीणा बताया कि यह बाबा प्रेमदास त्यागी की प्रेरणा से हो रहा है। बाबा कई वर्षों लगभग दो दशक पूर्व वे गांव के जिंद बाबा के मंदिर में रहने लगे। इस बीच हम और अन्य गांव वाले उनके पास बैठा करते और धीरे-धीरे मंदिर का स्वरूप बदलने लगा।
कांच से सजाया गया है मंदिर का गर्भगृह भै रूसिंह बताते हैं, 2014 में बाबा प्रेमदास को प्रेरणा मिली कि इस स्थान
पर हनुमानजी की 11 मुखी प्रतिमा की स्थापना होनी चाहिए। लेकिन ऐसी प्रतिमा कहीं नहीं मिली। आखिर में जयपुर में खास आर्डर पर 11 मुखी हनुमान जी की प्रतिमा लाई गई और इसकी स्थापना हुई। प्र तिमा स्थापना के पांच सालों बाद मंदिर का नए स्वरूप में निर्माण शुरू हुआ। जिंद बाबा के मंदिर, रामसखी मंदिर के बगल में स्थित हनुमान जी मंदिर के गर्भगृह को कांच से सजाया गया तो परिसर भी बड़ा हो गया। अब कांच की इस स"ाा को विशेष लाइटिंग से सजाने की तैयारी है जिससे भगवान का स्वरूप और निखरेगा।
पर हनुमानजी की 11 मुखी प्रतिमा की स्थापना होनी चाहिए। लेकिन ऐसी प्रतिमा कहीं नहीं मिली। आखिर में जयपुर में खास आर्डर पर 11 मुखी हनुमान जी की प्रतिमा लाई गई और इसकी स्थापना हुई। प्र तिमा स्थापना के पांच सालों बाद मंदिर का नए स्वरूप में निर्माण शुरू हुआ। जिंद बाबा के मंदिर, रामसखी मंदिर के बगल में स्थित हनुमान जी मंदिर के गर्भगृह को कांच से सजाया गया तो परिसर भी बड़ा हो गया। अब कांच की इस स"ाा को विशेष लाइटिंग से सजाने की तैयारी है जिससे भगवान का स्वरूप और निखरेगा।
हनुमान जयंती पर होगा कन्याभोज
मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ पहुंचती है वहीं वर्ष में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में कन्याभोज और पाठ सहित विशेष पूजा का आयोजन होता है। इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर विशेष पूजन-पाठ और कार्यक्रम की तैयारी में ग्रामीण जुट गए हैं।
मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ पहुंचती है वहीं वर्ष में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में कन्याभोज और पाठ सहित विशेष पूजा का आयोजन होता है। इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर विशेष पूजन-पाठ और कार्यक्रम की तैयारी में ग्रामीण जुट गए हैं।