भोपालPublished: Aug 28, 2023 03:33:44 pm
Ashtha Awasthi
भोपाल। जब किसी के सिर पर महादेव का हाथ ना हो, तब तक कोई भी परिकल्पना सफल नहीं हो पाती है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हर-हर शंभू गाना लोगों को इतना पसंद आएगा, लेकिन गाना आने के बाद रिस्पांस बहुत अच्छा आया।
मैंने देखा है कि आज के युवा को वेस्टर्न कल्चर बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। वह पारंपरिक वाद्ययंत्र को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। यह कहना हर-हर शंभू फेम सिंगर अभिलिप्सा पांडा का, जो एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए शहर आई थीं।