scriptये क्या…! इस वीवीआईपी ट्रेन के जनरेटर उगल रहे जहरीला धुआं | Hazardous smoke coming out of train generator | Patrika News
भोपाल

ये क्या…! इस वीवीआईपी ट्रेन के जनरेटर उगल रहे जहरीला धुआं

सेहत से खिलवाड़, रेलवे की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे यात्री

भोपालSep 11, 2018 / 01:49 am

रविकांत दीक्षित

shatabdi express

shatabdi express

भोपाल. देश की बेहतरीन ट्रेनों में शुमार शताब्दी एक्सप्रेस में लगे जनरेटर जबर्दस्त वायु और ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर से होने वाला ध्वनि और वायु प्रदूषण निर्धारित मानक से कई गुना ज्यादा है। ऐसा तब है जब इन ट्रेनों को खींचने वाले इंजन बिजली से चलते हैं। यह खुलासा सोमवार को हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर की गई जांच में हुआ है।

पर्यावरणविद सुभाष सी पांडेय ने जनता लैब के माध्यम से यह जांच की है। पांडेय अब मामले में एनजीटी में केस फाइल करने जा रहे हैं। दरअसल रेलवे ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन होने के बाद भी जेनरेटर कार का उपयोग ट्रेनों में किया जा रहा है। शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में दो जेनरेटर कार लगी हैं। इनका उपयोग एसी चलाने के लिए किया जाता है।

सोमवार को दोपहर 2 बजे शताब्दी एक्सप्रेस के आने के पहले और बाद में वायु प्रदूषण की जांच के लिए जनता की लैब हबीबगंज स्टेशन पहुंची। ट्रेन आने के बाद ध्वनि और वायु प्रदूषण मापा तो यह दोगुना अधिक पाया गया। ट्रेन आने के पहले ध्वनि प्रदूषण 55 डेसीबल दर्ज किया गया। वहीं ट्रेन आने के बाद यह 110 डेसीबल मिला।

जनरेटर पैदा कर रहे कानफोड़ू आवाज

वर्तमान में कई अत्याधुनिक तकनीक वाले ऐसे जनरेटर सेट भी आ रहे हैं जिनसे न तो वायु प्रदूषण अधिक होता है और नही ध्वनि प्रदूषण, लेकिन ट्रेन में उपयोग किए जा रहे जेनरेटर कानफोड़ू ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।

स्वास्थ्य पर घातक असर

पीएम 2.5 की अधिकता से कार्डियो वेसकुलर बीमारियां, अस्थमा, चर्म रोग, आंखों के रोग होने का खतरा रहता है। ध्वनि प्रदूषण दोगुना होने से कान के पर्दे खराब हो सकते हैं। 5 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक के वृद्धों के लिए यह खतरनाक है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञ डॉ.सुभाष सी पांडेय के मुताबिक, नई तकनीक का प्रयोग करने की बात कह रहा है , लेकिन आज भी ट्रेनों में पुराने जमाने के जेनरेटर कार का उपयोग किया जा रहा है। सोमवार को जनता की लैब ने हबीबगंज स्टेशन पर शताब्दी के जेनरेटर से होने वाले प्रदूषण की जांच की। इसमें दोगुना तक प्रदूषण मिला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो