भोपालPublished: Sep 22, 2023 06:24:27 pm
Sanjana Kumar
लेकिन कई पैरेंट्स, कई लोग अब भी अवेयर हैं और वे अपने घर-परिवार को पास्ता-मैगी नहीं खिलाना चाहते। लेकिन पास्ता के शौकीनों के लिए खुशखबरी यह है कि मैदा से तैयार अनहेल्दी पास्ता अब उनकी सेहत नहीं बिगाड़ेगा। क्योंकि... पढ़ें पूरी खबर..
Whole Wheat Pasta : आजकल फूड हेबिट्स चैंज हुई हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक कुछ नये के फेर में जंक फूड को ज्यादा तवज्जो देते हैं। यही कारण है कि आजकल घर में कम और बाहर जाकर खाना ज्यादा खाया जाता है या यूं कहें कि बाहर का खाना ज्यादा खाया जाता है। इस खाने में पिज्जा के बाद दूसरा नंबर आता है पास्ता का। मैदा से बना पास्ता ज्यादातर घरों में ब्रेक फास्ट में खाना पसंद किया जाता है। जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि ब्रेकफास्ट हेल्दी हो तो दिनभर एक्टिव रहेंगे। पहले जहां पोहा, उपमा, दलिया आदि हेल्दी नाश्ते के रूप में होते थे, वहीं अब पास्ता, मैगी जैसी चीजें हमारा ब्रेकफास्ट होती हैं। लेकिन कई पैरेंट्स, कई लोग अब भी अवेयर हैं और वे अपने घर-परिवार को पास्ता-मैगी नहीं खिलाना चाहते। लेकिन पास्ता के शौकीनों के लिए खुशखबरी यह है कि मैदा से तैयार अनहेल्दी पास्ता अब उनकी सेहत नहीं बिगाड़ेगा। क्योंकि... पढ़ें पूरी खबर..