स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण
जेपी अस्पताल में बने एनसीडी बूथ का लोकार्पण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एनसीडी बूथ के जेपी अस्पताल में शुरू होने से उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर), मधुमेह (शुगर) आदि के मरीजों को त्वरित उपचार मिल सकेगा। जिससे कि मधुमेह और रक्तचाप के कारण हृदय, फेफड़ा और गुर्दा में उत्पन्न होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बूथ की सेवाओं से होने वाले स्वास्थ्य लाभ को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार किए जाने की भी बात कही। बता दें कि एनसीडी बूथ पर शुगर व हाईब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की जाएगी।
सीएम शिवराज के सख्त तेवर, 'एमपी में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा..नॉट एट ऑल'

बूथ का लोकार्पण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली और अस्पताल के स्टाफ को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। एनसीडी बूथ के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एम.डी. एनएचएम प्रियंका दास, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
देखें वीडियो-