scriptHealth workers are frying pakoras here, selling vegetables, see VIDEO | यहां पकोड़े तल रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारी, बेच रहे हैं सब्जी, देखें VIDEO | Patrika News

यहां पकोड़े तल रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारी, बेच रहे हैं सब्जी, देखें VIDEO

locationभोपालPublished: Dec 29, 2022 05:43:34 pm

- विरोध के नए तरीके निकाल किया अपनी मांगों का समर्थन

pakode_and_sabji.jpg

मध्यप्रदेश में इन दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। इसका कारण उनके द्वारा सरकार से समक्ष रखी गई कुछ मांग है। जिनमें मुख्य रूप से उन्हें नियमित करने के साथ ही पूर्व में निकाले गए कर्मचारियों को वापस लिया जाना है। ऐसे में प्रदेश भी में जारी इनकी इस हड़ताल के चलते मप्र के कई जिलों में स्वास्थ्य की स्थिति गडबड़ा रही है। अस्पतालों को स्टाफ की कमी से जुझना पड़ रहा है जिसके चलते मप्र में स्वस्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.