भोपालPublished: Aug 28, 2023 04:22:04 pm
Sanjana Kumar
Heart Attack Symptoms, Causes, treatment and Prevention: क्या आपको भी रहता है संडे के आने का इंतजार? क्या आपका मन भी कहता है खाने से अलग हटकर कुछ खाना है, सुबह जलेबी, समोसा और दोपहर में छोले-भटूरे पूरी या फिर पकौड़े, शाम को पैक्ड स्नैक्स और रात को आती है रेस्टोरेंट की याद या फिर आपकी हर छुट्टी खाने के शौक पूरे करने में गुजरती है तो आपको अब संभलने की जरूरत है...
heart attack Symptoms, Causes, treatment and Prevention: क्या आपको भी रहता है संडे के आने का इंतजार? क्या आपका मन भी कहता है खाने से अलग हटकर कुछ खाना है, सुबह जलेबी, समोसा और दोपहर में छोले-भटूरे पूरी या फिर पकौड़े, शाम को पैक्ड स्नैक्स और रात को आती है रेस्टोरेंट की याद या फिर आपकी हर छुट्टी खाने के शौक पूरे करने में गुजरती है तो आपको अब संभलने की जरूरत है। जुबान के साथ दिल पर कंट्रोल रखने की जरूरत है। ये अलर्ट हमारा नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के साथ ही देश और दुनिया में हर साल बढ़ रहे और लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले दे रहे हैं। हैरान कर देगी ये रिपोर्ट...जानें हार्ट अटैक कारण और उससे बचने के उपाय...