scriptHeart will be healthy with these drinks and you will be live long life | heart health: इन ड्रिंक्स से दिल रहेगा दुरुस्त और आप रहेंगे लॉन्ग लाइफ हेल्दी | Patrika News

heart health: इन ड्रिंक्स से दिल रहेगा दुरुस्त और आप रहेंगे लॉन्ग लाइफ हेल्दी

locationभोपालPublished: Oct 13, 2022 11:50:04 am

Submitted by:

shailendra tiwari

heart health: ऐसे कई नॉन कन्वर्टिबल जेनेटिक कारक हैं जो हार्ट को बीमारियों के खतरे में डाल सकते हैं और इस प्रकार दिल के रोगों को ट्रिगर कर सकते हैं। ऐसे में शहर के डॉक्टर विनोद कोठारी आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में जिन्हें पीकर आप भी जी सकते हैं हेल्दी और लॉन्ग लाइफ...

healthy_drinks.jpg

भोपाल। देशभर में हार्ट अटैक (heart health)के कई मामले सामने आने लगे हैं। वहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में अब तक हार्ट अटैक से कम उम्र में मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब मौसम ठंड की ओर बढ़ रहा है। ठंड के दिन शुरू होते ही हार्ट अटैक (heart health) के इन मामलों में और इजाफा देखा जाता है। ऐसे में शहर के डॉक्टर विनोद कोठारी आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में जिन्हें पीकर आप भी जी सकते हैं हेल्दी और लॉन्ग लाइफ...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.