scriptसोना खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट, यहां चेक करें रेट | heavy fall in gold price | Patrika News

सोना खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट, यहां चेक करें रेट

locationभोपालPublished: Nov 24, 2021 12:01:04 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सोने के भाव में भारी गिरावट, यहां चेक करें रेट….

1604997169one-me-girawat.jpg

gold price

भोपाल। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (gold price) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिन सोने और चांदी दोनों के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 23 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 758 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48076 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को 48834 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी के भाव में 1297 रुपये की भारी गिरावट आई है। चांदी की कीमत 23 नवंबर की सुबह को सस्ती होने के साथ 64532 रुपये प्रति किलो आ गई ।

वहीं आज 24 नवंबर को भोपाल की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,600.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 500.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,040.0 रुपये रहा। भोपाल में कल सोने का भाव 49,100.0 रुपये और चांदी का भाव 66,150.0 रुपये था। जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं. क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का ही इस्तेमाल किया जाता है.

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध-

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xikn
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो