जुलाई की शुरुआत से ही शहर में बारिश का दौर चल रहा है। कुछ दिन पहले से तेज बारिश में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अब भी प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। इसके एक-दो दिन जारी रहने की संभावना है। इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में अब तक 17 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मप्र में 1 जून से अब तक औसत बारिश 291 मिमी होनी चाहिए, जबकि अब तक 339.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

एक दो दिन ऐसा ही रहेगा मिजाज
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस समय मानसून ट्रफ रायसेन, अंबिकापुर होते हुए ओडिशा में बने लो प्रेशर एरिया के आगे तक जा रही है। इसके कारण बारिश की गतिविधियां चल रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। आज मौसम विभाग ने एक संभाग ओर 10 जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर जिले शामिल हैं. जबकि शहडोल संभाग के भी सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भी आज झमाझम होने के आसार है, इसके अलावा सागर, जबलपुर, रीवा, संभाग के कुछ जिलों में भी आज अच्छी बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है।
इतनी हो चुकी है बारिश
प्रदेश में लगातार पानी गिरने से नदी-नाले उफान पर हैं। नर्मदा, ताप्ती और क्षिप्रा समेत दूसरी छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रदेश में अभी करीब 17% ज्यादा 13.56 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 11.64 इंच बारिश होना चाहिए था। नरसिंहपुर में 1 इंच, सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच, भोपाल में 0.08 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा गुना, होशंगाबाद, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला और सागर में भी हल्की बारिश हुई।
तवा डैम के सभी 13 गेट खोले
भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. इस बारिश में यह दूसरी बार है जब डेम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक तवा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के जल स्तर में तकरीबन 10 फीट की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा राहत शिविर और अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं.