scriptheavy Rain Alert Red Alert in MP Railway tracks affected heavy rains many districts of Madhya Pradesh | MP में भारी बारिश के बाद रेलवे से लेकर सड़क मार्ग तक बदहाल, जहां-तहां रोकनी पड़ी ट्रेनें | Patrika News

MP में भारी बारिश के बाद रेलवे से लेकर सड़क मार्ग तक बदहाल, जहां-तहां रोकनी पड़ी ट्रेनें

locationभोपालPublished: Sep 16, 2023 02:30:06 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। हालात ये हैं कि भारी बारिश के चलते मप्र के कई रेलवे ट्रैक उखड़ चुके हैं, तो कई सड़क मार्गों की हालत बदतर हो चुकी है। खासतौर पर धौलपुर और मुरैना में भारी बारिश का असर सबसे ज्यादा नजर आया है। इसके अलावा दिल्ली-भोपाल रूट पर कई ट्रेनों को रोका गया है, तो कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है

heavy_rain_in_mp_affected_these_train_routes_these_trains_cancelled.jpg

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। हालात ये हैं कि भारी बारिश के चलते मप्र के कई रेलवे ट्रैक उखड़ चुके हैं, तो कई सड़क मार्गों की हालत बदतर हो चुकी है। खासतौर पर धौलपुर और मुरैना में भारी बारिश का असर सबसे ज्यादा नजर आया है। इसके अलावा दिल्ली-भोपाल रूट पर कई ट्रेनों को रोका गया है, तो कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। भारी बारिश के चलते दिल्ली, गुजरात, राजस्थान से मध्य प्रदेश के बीच गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। कई जगहों पर भारी बारिश से रेलवे ट्रैक भी उखड़ गए हैं। इसका असर ट्रेनों पर पड़ा है। शताब्दी और वंदेभारत ट्रेन भी देरी से चल रही है। इसके कारण ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.