इससे लोगों को उमस और चुभती गर्मी से राहत मिली। बारिश की वजह से तापमान में कमी आई। भोपाल के बैरसरिया में 27.5 मिलीमीटर,खंडवा में 12 मिलीमीटर और गुना सिटी वेस्ट में 16 मिलीमीटर बारिश हुई।
मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, खजुराहो और दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में 12 साल में पांचवी बार मानसून सबसे पहले आया हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 2011 में 10 जून को मानसून ने मध्य प्रदेश में एंट्री की थी. अगले चौबीस घटों के दौरान मौसम विभाग ने कई स्थानों पर हलकी तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घटों में छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, विदिशा, बैतूल और ग्वालियर में मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। भोपाल, शहडोल, रीवा, चंबल, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने के भी आसार हैं।
मौसम ने ली करवट, मिली गर्मी से राहत
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे. शाम को हुई रिमझिम बारिश ने दिनभर की गर्मी का असर कम कर दिया। फिर देर रात करीब 2 घंटे की बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। इधर भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे तामपान में गिरावट देखने को मिली।