scriptHeavy rain started in Bhopal | Rain in MP : अचानक छाए बादल और शाम होते ही राजधानी में बरसने लगी झमाझम बारिश | Patrika News

Rain in MP : अचानक छाए बादल और शाम होते ही राजधानी में बरसने लगी झमाझम बारिश

locationभोपालPublished: Mar 18, 2023 07:30:27 pm

- मौसम ने बदली करवट और देखते ही देखते तेज बारिश से सराबोर हो गया भोपाल

- करीब एक घंटे तक चली बारिश

heavy_rain_in_mp.png

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार 18 मार्च 2023 की शाम तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। एक ओर जहां शहर का मौसम सुबह से ही सुहावना बना हुआ था, साथ ही दिन में धूप भी खिली थी, वहीं शाम होते होते करीब 6:30 बजे से अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते भोपाल की अनेक जगहों पर तेज बारिश हुई। शुरु में हल्की बारिश के बाद तेज हवा के साथ बारिश भी तेज होती गई। वहीं इस दौरान लगातार आसमान पर जमकर बिजली चमकती रही। कुछ देर तक तेज बारिश बरसने के बाद धीरे धीरे यह हल्की होती गई, करीब एक घंटे तक यह बारिश चली।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.