scriptयोजनाओं पर भारी लालफीताशाही, पेचीदगियों ने रोकी राह | Heavy red tape on plans, intricacies blocked the way | Patrika News

योजनाओं पर भारी लालफीताशाही, पेचीदगियों ने रोकी राह

locationभोपालPublished: Sep 16, 2021 09:33:42 pm

—————————— कोरोना काल में लागू की तीन प्रमुख योजनाओं में फाइलों में उलझे आवेदन- अनुग्रह योजना में 552 आवेदन लंबित 277 रद्द, अनुकंपा में 854 लंबित 368 रद्द—————————–

shivraj_1.jpg
jitendra.chourasiya@भोपाल। राज्य सरकार ने कोरोना संकट काल में पीडि़तों को राहत देने के लिए तीन प्रमुख योजनाएं लागू की, लेकिन उनका क्रियान्वयन लालफीताशाही में उलझ गया। सरकार की सेवा की मंशा के बावजूद सभी पीडि़तों की समस्याएं हल नहीं हो पाई। सीएम कोविड 18 बाल सेवा कल्याण योजना, सीएम कोविड 19 अनुग्रह योजना और सीएम कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में आवेदन तो खूब हुए, लेकिन मंजूरी और लाभ का दायरा कम है। इनमें केवल बाल सेवा योजना में ही संतोषजनक स्थिति है। बाकी दोनों अनुग्रह व अनुकम्पा योजनाओं में क्रियान्वयन प्रतिशत कम है। अनुग्रह योजना में तो 552 आवेदन अब तक लंबित हैं, जबकि अनुकंपा नियुक्ति में 854 आवेदन लंबित हैं। महज बाल सेवा योजना में 24 आवेदन लंबित हैं, जो क्रियान्वयन की तुलना में बेहद कम है।
——————————-
क्या है कारण-
अनुग्रह व अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन ज्यादा लंबित होने की प्रमुख वजह पेचीदगियां और लालफीताशाही है। अनुग्रह व अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों के निराकरण में समय लगता है। इसके अलावा तकनीकी दिक्कतें भी हैं। अनुग्रह के करीब 277 आवेदन रद्द भी कर दिए गए हैं, जबकि अनुकंपा नियुक्ति के भी 368 आवेदन रद्द किए गए हैं। इतना ही नहीं बाल सेवा योजना में भी 93 आवेदन रद्द किए गए हैं। इसके अलावा अनेक मामलों में आवेदकों के स्तर पर भी त्रुटियां की गई हैं, जिनके चलते आवेदन लंबित या रद्द हुए।
————————————-
किस योजना की क्या है स्थिति-
————————————-
योजना- आवेदन- लंबित- मंजूर- आदेश हुए- रद्द
कोविड-19 बाल सेवा- 956 –24–684– –जरुरत नहीं — 93
कोविड-19 अनुग्रह योजना- 1273–552–131–313(पेमेंट)–277
कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति- 1817–854–204–391–368
नोट- (स्थिति 15 सितंबर की स्थिति में एमपी-ई-सर्विस पोर्टल के मुताबिक)
————————————-
यहां सबसे ज्यादा आवेदन-
बाल सेवा योजना-
39 इंदौर
44 रतलाम
52 देवास
45 ग्वालियर
30 पन्ना
42 राजगढ़
33 भोपाल
55 जबलपुर
45 छिंदवाड़ा
43 बालाघाट
——————–
अनुकम्पा नियुक्ति योजना-
58 इंदौर
61 खरगौन
53 सागर
72 धार
64 छिंदवाड़ा
53 भोपाल
60 बैतूल
66 बड़वानी
54 बालाघाट
——————–
अनुग्रह योजना-
73 बालाघाट
45 बड़वानी
38 बैतूल
33 भोपाल
43 छिंदवाड़ा
67 धार
62 इंदौर
37 खरगौन
44 सिवनी
———————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो