scripthelpline for low floor buses | भोपाल में लो फ्लोर बसों में यात्रा करें लेकिन रहें सतर्क, आपात स्थिति में करें हेल्पलाइन नंबर पर कॉल | Patrika News

भोपाल में लो फ्लोर बसों में यात्रा करें लेकिन रहें सतर्क, आपात स्थिति में करें हेल्पलाइन नंबर पर कॉल

locationभोपालPublished: Nov 09, 2022 06:22:26 pm

शहर के अंदर बसों के अंदर गंभीर घटनाओं के बाद खामियों की खुली पोल, केरल में मिले अवार्ड पर उठाए जा रहे सवाल, जब यात्री सुरक्षित नहीं तो सेवा कैसे बेहतर, नेता प्रतिपक्ष की राय में बसों के संचालन में अभी सुधार की काफी गुंजाइश

bus.jpg
भोपाल. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की बसों में खुलेआम चाकूबाजी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बसों की टाइमिंग बिगड़ी है और ठेकेदार अफसरों की नहीं सुन रहे हैं। फिर भी बीसीएलएल को बेहतर बस संचालन का अवार्ड मिला है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी की राय में बसों के संचालन में अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है। जकी ने इस मामले में नगर निगम अध्यक्ष से बीसीसीएलएल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जांच की मांग भी की है। जकी का आरोप है कि अफसरों की शह पर बीसीएलएल में यात्रियों की सुविधाओं को तवज्जो नहीं मिल रही है। इधर बीसीएलएल ने आपात स्थिति में बसों के अंदर होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भोपाल पुलिस के नंबर पर फोन कर भी आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
ये बड़ी घटनाएं आ चुकी हैं सामने
- डिंडोरी जिला रायसेन का किसान 26 साल का रामकृष्णा प्रजापति के साथ हलालपुर बस स्टैंड से लाल बस में सवार हुआ था। पीछे से एक जेबकट ने उनकी जेब में हाथ डाला तो उस बदमाश का हाथ पकड़ लिया। वह जेबकट था, उसने पीछे से छुरी निकली और उनको मार दी और छुरा लहराकर फरार हो गया। रामकृष्ण हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.