मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, अफसरों की गुलामी भी बंद हो- सीएम
बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों कहा कि प्रदेश में अफसरों के यहां पुलिसकर्मी व अन्य सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में अटैच हैं जिन्हें जल्द से जल्द कम किया जाए और उनका उपयोग जनहित के कामों में किया जाए। सीएम ने आगे कहा कि मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए।
अचानक सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए सीएम, लड़खड़ाकर संभले, देखें VIDEO
बैठक में सीएम ने दिए ये निर्देश...
- प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए।
- बीट सिस्टम और इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत किया जाए।
- साधन-संसाधन, योग्य व्यक्ति..जो भी लगाने हो लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें।
- दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें, जिस दंगाई या माफिया ने शासन की जमीन पर कब्जा कर रखा है उसे मुक्त कराएं।
- भोपाल में हुई कब्जा मुक्त कार्रवाई को बताया सही।
- अफसर के यहां जो पुलिसकर्मी, शासकीयकर्मी लगे हैं उन्हें कम करें, उनका जनहित में उपयोग किया जाए।
- मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी।
- जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर मुझे दें।
- शरारती तत्वों की जो लोग मदद करते हैं उन पर कार्यवाही करें
- मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा, मुझे किसी कीमत पर दंगा नहीं चाहिए - नॉट एट ऑल।
- CCTV धार्मिक स्थलों पर लगाने की जो बात आई है हमें उसका स्वागत करना चाहिए।