जीईसी जबलपुर को हीरक जयंती वर्ष में सौगात
जबलपुर के शासकीय स्वशासी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के 75वें वर्ष पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने दो आधुनिक | विषयों के विभाग खोलने की घोषणा की थी आर्टीफिशयल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस और मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स वाले इन विभागों के लिए 24 फैकल्टी के पदों का सृजन किया गया है। इनमें 18 सहायक प्राध्यापक, 4 सह प्राध्यापक और 2 पद प्राध्यापक के लिए है।
पॉलिटेक्निक के लिए ज्यादा पद
प्रदेश के 19 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए सबसे ज्यादा 188 फैकल्टी के पद सृजित किए गए हैं। इनमें 26 पद विभागाध्यक्षों के हैं। अनूपपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीएम की घोषणा के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग विभाग खोला गया है। यहां नए सत्र से 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए एक एचओडी और 6 व्याख्याता यानी कुल 7 पदों का सृजन हुआ। नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
इस बार भी गेट परीक्षा को बनाएंगे आधार
संस्थानों में पदों पर 2015 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन सृजन अरसे बाद हो रहा है। विभाग पिछली बार की तरह प्रतिभागी आवेदकों के गेट परीक्षा के वेलिड स्कोर को आधार बनाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। तकनीकी शिक्षा संचालनालय के संयुक्त संचालक डॉ. मोहन सेन के अनुसार इन पदों के सृजन से संस्थान अब नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडीटेशन (प्रत्यायन) के लिए तैयारी शुरू कर सकेंगे।