भोपालPublished: Jul 10, 2023 07:11:35 pm
Manish Gite
amit shah's surprise visit- मंगलवार के दिन भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे अमित शाह...। भाजपा में मची है खलबली...।
अमित शाह के अचानक बने दौरे को लेकर मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं में खलबली मची हुई है। मंगल की शाम चार घंटे तक दिग्गज नेताओं की क्लास लगने वाली है। भाजपा के विभिन्न विभागों के प्रमुख अमित शाह को अपने-अपने विभाग की जानकारी सहित चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। माना जा रहा है कि इन नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार हो जाएगा।