scriptHome Minister Narottam Mishra sent the injured worker to the hospital | कार ने कुचला, गृहमंत्री ने काफिला रोककर अस्पताल भेजा पर नहीं बच सका कर्मचारी | Patrika News

कार ने कुचला, गृहमंत्री ने काफिला रोककर अस्पताल भेजा पर नहीं बच सका कर्मचारी

locationभोपालPublished: Dec 11, 2022 08:48:24 am

Submitted by:

deepak deewan

मंत्रालय में गृहमंत्री के सामने हुआ हादसा, पिछले दिन काफिला रोककर गृहमंत्री ने भेजा था जेपी अस्पताल, घायल कर्मचारी की मौत

mantralaya_accident_in_bhopal.png

भोपाल. लिंक रोड नंबर एक पर घर से निकलकर मंत्रालय जा रहे एक व्यक्ति को कार ने कुचलकर गंभीर घायल कर दिया। घटना गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने हुई थी जिसके बाद काफिला रोककर उन्होंने घायल कर्मी को अस्पताल भिजवाया था। कुछ देर चले इलाज के बाद घायल ने दम तोड़ दिया। टीटी नगर पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.