भोपाल

सिरोठिया गृह एवं परिवहन मंत्री के ओएसडी नियुक्त, अधिकारियों ने दी बधाई..

सिरोठिया गृह एवं परिवहन मंत्री के ओएसडी नियुक्त, अधिकारियों ने दी बधाई..

भोपालSep 08, 2018 / 02:37 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

shailendra sirothia

भोपाल. जिला अभियोजन अधिकारी CID (Dist.prosecution officer CID) शैलेन्द्र सिरोठिया को मध्यप्रदेश गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी Officer On Special Duty) (OSD) नियुक्त किया गया। सिरोठिया ने अपराध अनुसंधान विभाग CID में जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर रहते हुये कई गंभीर अपराधिक प्रकरणों के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

सराहनीय कार्य के लिये डीजीपी ने किया है सम्मानित

डी.पी.ओ. सिरोठिया की (Madhya Pradesh criminal law Amendment Bill 2017 को तैयार करने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही हैं। इस विधेयक के मुख्य प्रावधानों को केन्द्र सरकार ने हाल ही में Criminal law Amendment Ordinance में यथावत लागू कर दिया। इस सराहनीय कार्य के लिये डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा सिरोठिया को सम्मानित भी किया गया था। उनको यह महत्वूपर्ण दायित्व सौंपे जाने पर उनके परिजन CID एवं अभियोजन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हे बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

मप्र क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट-2017 के लिए जिला अभियोजन अधिकारी (सीआईडी) के शैलेंद्र सिरोठिया व कुछ अफसरों ने मिलकर आईपीसी की छह और सीआरपीसी की पांच धाराओं पर अप्रैल 2017 में काम शुरू किया था। अक्टूबर 2017 में प्रस्तावित संशोधन विधि विभाग को सौंप दिया गया। यही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक कक्षाओं में स्कूली छात्रों की पढ़ने की क्षमता को विकसित करने के लिये साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘सुनो कहानी” का भी इन्होंन शुरू किया था।

सिरोठिया बच्चों को रेडियों से सुनाते थे कहानी

जिला अभियोजन अधिकारी सीआईडी पुलिस शैलेन्द्र सिरोठिया बच्चों को रेडियो से कहानी सुनाते थे। सुनो कहानी कार्यक्रम आकाशवाणी के सभी 14 प्राथमिक प्रसारण केन्द्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, छतरपुर, रीवा, बैतूल, बालाघाट, गुना, खण्डवा, छिन्दवाड़ा, सागर, शिवपुरी एवं शहडोल तथा विविध भारती केन्द्र भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा आदिम-जाति कल्याण विभाग के वन्या सामुदायिक रेडियो केन्द्र भाबरा एवं मेघनगर (झाबुआ), चिचोली (बैतूल), सिसईपुरा (शिवपुरी), खालवा (खण्डवा), नालछा (धार), बिजोरी (छिन्दवाड़ा) एवं चाड़ा (डिण्डोरी) तथा स्वराज भवन संस्थान के रेडियो आजाद हिन्द भोपाल से प्रसारित किया जाता था। साथ ही राज्य-स्तर पर चयनित 5 छात्र को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें दी जाती थी।

 

Home / Bhopal / सिरोठिया गृह एवं परिवहन मंत्री के ओएसडी नियुक्त, अधिकारियों ने दी बधाई..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.