एक्सपर्ट्स की माने तो ये विटामिन्स की कमी की वजह से होता है। ऐसे में घरेलू उपाय आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। क्योंकि ये न सिर्फ होठों की रंगत बरकरार रखेंगे ब्लकि उन्हें सॉफ्ट और मॉइस्चराइज़ भी रखेंगे।
तो यहां जानिए होठों का कालापन दूर करने के 5 आसान घरेलू नुस्खें…
चुकुंदर का रस
बीटरूट का प्राकृतिक लाल रंग होंठो को गुलाबी करता है। बीटरूट का रस होठों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे। हफ्ते में दो-तीन बार ऐसा करने से आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा।
ऐलेवेरा जेल
ऐलोवेरा जेल स्किन के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इसे थोड़े दिन रोज लगाने से हमेशा के लिए होठों के पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाएगी।
बादाम का तेल
बादाम का तेल न केवल आपके होठों की रंगत बढ़ाएगा बल्कि ये उन्हें सॉफ्ट भी करेगा। रोज रात को अपने होठों पर हल्के हाथों से बादाम तेल से मालिश करें। ये एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करेगा।
चीनी का स्क्रब
एक चम्मच चीनी में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर इसे अपने होठों पर 2-3 मिनट के लिए रगड़े। इससे डेड स्किन से भी छुटकारा मिलेगा और होठों का कालापन भी दूर होगा। बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार करें।
खीरे का रस
खीरे के ब्लीचिंग और हाइड्रेटिंग गुण आपके होठों को सुंदर के साथ स्वस्थ भी रखेंगे। लिप्स पर खीरे का रस लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़कर इसे पानी से धो लें। सप्ताह में 3-4 बार ऐसा करें और बेहतरीन रिज्लट पाएं।