scriptHookah business flourishing from ganja coming from Hyderabad | हैदराबाद से आ रहे गांजे से पनप रहा हुक्के का बड़ा कारोबार | Patrika News

हैदराबाद से आ रहे गांजे से पनप रहा हुक्के का बड़ा कारोबार

locationभोपालPublished: Oct 13, 2022 09:58:24 am

Submitted by:

deepak deewan

डार्क वेब से हो रही डील, तस्करी और क्रिप्टो करेंसी से पेमेंट, शहर में इसी से पनप रहा कारोबार, डार्क वेब के सर्वर की डिटेल खोजना आज भी आसान नहीं

hookah_business.png

भोपाल. पुलिस भले ही मौके पर पहुंचकर हुक्का Hookah , ड्रग्स के अवैध कारोबार और नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन अब डार्क वेब के जरिए युवा पीढ़ी घर बैठे आसानी से ड्रग्स और नशे के सामान की डिलीवरी ले रही है। डार्क वेब के जरिए ड्रग्स की सप्लाई सबसे पहले विदेशों में शुरू हुई थी जो अब मध्यप्रदेश एवं देश के अनेक राज्यों में फैल चुकी है। बताया जा रहा है कि शहर में हुक्के Hookah का कारोबार हैदराबाद Hyderabad से आ रहे गांजे से पनप रहा है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.