scriptरोजाना आ रहे डेंगू के मरीज, 3 साल से एफरेसिस मशीन खा रही धूल | hospital | Patrika News

रोजाना आ रहे डेंगू के मरीज, 3 साल से एफरेसिस मशीन खा रही धूल

locationभोपालPublished: Dec 10, 2018 12:21:44 am

Submitted by:

Ram kailash napit

इमरजेंसी में निजी ब्लड बैंकों से सिंगल डोनर प्लेटलेट लेकर चलाया जा रहा है काम

news

risk of mosquitoes, malaria, dengue infections increased due to rain

भोपाल. शहर में डेंगू के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को इमरजेंसी में प्लेटलेट के लिए निजी ब्लड बैंकों से सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) लेना पड़ रहा है। यही नहीं मरीजों को इसके लिए प्रति यूनिट 12 से 15 हजार रुपए तक शुल्क तक देना पड़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह जेपी अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रबंधनों की लापरवाही है। दरअसल, दोनों अस्पतालों के पास खून से प्लेटलेट्स को अलग करने वाली एफरेसिस मशीन है, लेकिन दोनों ने अब तक इसका लायसेंस ही नहीं लिया है। इससे भी बड़ी बात यह है कि जेपी अस्पताल में यह मशीन करीब तीन साल से धूल खा रही है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने लायसेंस लेने की कोशिश तक नहीं की।

ब्लड बैंक की मनमानी
निजी ब्लड बैंक 11 हजार वाले एक यूनिट एसडीपी की कीमत 15 हजार रुपए तक वसूलते हैं। परिजनों की जेब ढीली होती है तो उन्हें परेशान होना पड़ता है तो अलग।
यह हैं जिम्मेदार
लायसेंस के लिए अधीक्षक फूड एंड ड्रग विभाग में आवेदन करना पड़ता है। एफएंडडी टीम से मिली रिपोर्ट के आधार पर लायसेंस जारी होता है। दोनों अस्पताल ने आवेदन ही नहीं किया। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आइके चुघ का कहना है कि आवेदन किए थे, विभाग ने कुछ कमियां बताई थी, इनको दुरुस्त करने के काम चल रहा है। एम्स की अधीक्षक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव इस पर कुछ नहीं कहना चाहतीं।

हर रोज एक दर्जन मरीजों को जरूरत
स्वास्थ्य संचालनालय के अफ सरों की मानें तो जेपी अस्पताल और एम्स से हर रोज 4 मरीजों को एसडीपी के लिए हमीदिया, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल और निजी ब्लड बैंकों में जाना पड़ता है। डेंगू के शहर में रोज 10 से 12 मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है। हमीदिया अस्पताल की ऐफरेसिस मशीन ओवरलोड हो रही है और मरीजों को इसके लिए इमरजेंसी में 3 से 5 घंटे ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए इंतजार करना पड़ता है।
बीते आठ सालों में शहर में डेंगू की स्थिति
वर्ष मरीज मौत
2009 228 02
2010 79 00
2011 06 00
2012 30 00
2013 165 00
2014 706 14
2015 57 04
2016 758 12
2017 41 01
2018 865 02
इस साल डेंगू के 865 मरीज आ चुके हैं, जो कि सरकारी आंकड़ों में दस साल में सबसे ज्यादा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो