scriptअब हर सप्ताह दो करोड़ रुपए के काम पूरे करने के निर्देश | house for all | Patrika News

अब हर सप्ताह दो करोड़ रुपए के काम पूरे करने के निर्देश

locationभोपालPublished: Sep 14, 2021 08:59:07 pm

निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने हाउसिंग फॉर ऑलके कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकानों के कार्य हेतु विस्थापन कर निर्माण कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकानों के कार्य हेतु विस्थापन कर निर्माण कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करें


भोपाल. निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और प्रचलित शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने एवं प्रस्तावित कार्यों को रहवासियों का विस्थापन कर निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्माण स्थलों पर वर्षा के पानी निकासी करने, श्याम नगर में मोबाइल टॉवर शिफ्ट करने हेतु नोटिस देने, 12 नंबर आवासीय परियोजना में एम.आई.जी के सेम्पल हाउस को और बेहतर बनाने, परिसर में सीवेज व जलप्रदाय की इंटरनल लाईने बिछाने व निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चन्द्रप्रताप गोहल, मुख्य अभियंता ए.आर.पवार सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार को श्याम नगर, गंगा नगर, आराधना नगर तथा 12 नंबर स्टॉप क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और प्रचलित व प्रस्तावित कार्यों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। चौधरी ने श्याम नगर आवासीय परियोजना में प्रस्तावित 09 ब्लॉकों के 05 ब्लॉकों के आवासों के कार्य का निरीक्षण करते हुए 05 ब्लॉकों के आवासों का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने तथा अन्य ब्लॉकों के निर्माण कार्यों के लिए स्थल को रिक्त कराने हेतु आपसी समन्वय से शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने गंगा नगर, आराधना नगर परियोजना में हितग्राहियों से राशि जमा कराने, विस्थापन की कार्यवाही शीघ्रता से करने तथा स्थल पर वर्षा के पानी की निकासी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त चौधरी ने 12 नंबर स्टॉप की आवासीय परियोजना में आवासों का निरीक्षण करते हुए एम.आई.जी के सेम्पल हाउस का अवलोकन किया और सेम्पल हाउस को और बेहतर करने तथा परिसर में सीवेज व जलप्रदाय की इंटरनल लाईने बिछाने, प्रति सप्ताह 1.5 करोड से 02 करोड रुपये की लागत के कार्यों को पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो