HOUSE FOR ALL बिजली रहेगी गुल भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक- रामेश्वरम्, रामेश्वरम डीलक्स एक्सटेंशन, गायत्री विहार 1 2 3, द्वरिका परिसर, पाम क्रिस्ट व आसपास का क्षेत्र।
दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक- अब्बास नगर, नई बस्ती, महावीर नगर, गोंदरमऊ व आसपास का क्षेत्र। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक- जेपी नगर व आसपास का क्षेत्र।
सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कोलार में- मंदाकिनी कॉलोनी, रूद्राक्ष हॉस्पिटल, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा व संबंधित क्षेत्र। HOUSE FOR ALL पीपल का पेड़ काटा भोपाल. पशुपालन विभाग कोटरा सुल्तााबाद वैशाली नगर में पुराना पीपल का पेड़ काटने का मामला सामने आया है। बिना अनुमति काटे गए पेड़ को लेकर निगम प्रशासन को शिकायत हुई है। निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि शहर में पेड़ कटवाए जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।