scriptपहले मांगा कोर्ट का आदेश फिर कहा, नोटिस निकाल दिया है आकर ले जाना | how cares stau, chandanpura pahadi dugged by jcb | Patrika News

पहले मांगा कोर्ट का आदेश फिर कहा, नोटिस निकाल दिया है आकर ले जाना

locationभोपालPublished: May 10, 2019 09:31:47 am

Submitted by:

praveen malviya

 केरवा वन क्षेत्र से सटी चंदनपुरा की पहाड़ी पर एनजीटी की रोक को ताक पर रखकर चल रही जेसीबी – पहाड़ की कटाई करने वाले शिकायतकर्ता से ही मांग लिया आदेश,

Principal's appointment: Court stays DVAC probe

The shopkeepers left the open shops CJM checking

केरवा के जंगल और चंदनपुरा की पहाड़ी को लेकर एक्टिविस्ट राशिद नूर खान पिछले चार सालों से एनजीटी में केस लड़ रहे हैं। चंदनपुरा की पहाड़ी के वन क्षेत्र में आने के मामले पर एनजीटी में 2014 से सुनवाई चल रही है। यहां पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर एनजीटी की ओर से लगाई गई है,

मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेस्ट एंड एनवायरमेंट की कमेटी भी ने भी यहां निर्माण होना पाया है। इसके बाद भी यहां न केवल पहाड़ी को काटा जा रहा है बल्कि अवैध कब्जे भी किए जा रहे हैं। चुनावों की आड़ में जंगल मिटाने की तैयारी एक्टिविस्ट खान ने बुधवार को चंदनपुरा पहाड़ी पर जेसीबी चलती देखी।

जेसीबी से फार्म हाउस की ओर जाने वाले रास्ते को चौड़ा किया जा रहा था। खान ने अवैध कटाई की शिकायत कलेक्टर एवं टीटी नगर एसडीएम से की। एसडीएम ने मौके पर अमला भेजने की बात तो की लेकिन कोई नहीं आया। इस बीच प्रशासन के अमले ने शिकायकर्ता से ही एनजीटी का आदेश मांग लिया।

खान ने आदेश निकालकर भी सौंपा लेकिन फिर भी गुरुवार तक कोई कार्रवाई करने नहीं आया। लगातार पहाड़ी काटी जाती रही तो खान ने गुरुवार फिर शिकायत की। इस पर इलाके के आरआई आरडी गोरले ने चुनावी कार्य में व्यस्त होने का बहाना बना दिया।

आखिर में गुरुवार दोपहर अवैध कटाई करने वालों को नोटिस जारी करने की बात कहकर अमला चुप्पी साध गया। ‘चंदनपुरा की पहाड़ी पर जेसीबी से कटाई की शिकायत मिली थी, मामले में मैदानी अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। – संजय श्रीवास्तव, एसडीएम, टीटी नगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो