scriptHow Mirchi Baba got acquitted in rape case by Bhopal court | डीवीआर का प्रिंट नहीं दिया, पेश की टूटी सीडी, जानिए कैसे बरी हो गए मिर्ची बाबा | Patrika News

डीवीआर का प्रिंट नहीं दिया, पेश की टूटी सीडी, जानिए कैसे बरी हो गए मिर्ची बाबा

locationभोपालPublished: Sep 10, 2023 09:55:55 am

Submitted by:

deepak deewan

भोपाल कोर्ट ने वैराग्यानंद गिरी यानि मिर्ची बाबा को रेप केस में बरी कर दिया है। पीड़ित महिला ने कोर्ट में आरोपी बाबा को पहचानने से ही इंकार कर दिया जिसके आधार पर करीब 12 महीने तक जेल में रहे मिर्ची बाबा बाहर आ गए। पीड़िता की शिकायत के बाद मेडिकल में महिला से रेप की पुष्टि हुई थी। डीएनए रिपोर्ट भी महिला के पक्ष में थी इसके बावजूद मिर्ची बाबा छूट गया। दरअसल इस केस में पुलिस की भी जबर्दस्त लापरवाही सामने आई है।

mirchibaba.png
वैराग्यानंद गिरी यानि मिर्ची बाबा
भोपाल कोर्ट ने वैराग्यानंद गिरी यानि मिर्ची बाबा को रेप केस में बरी कर दिया है। पीड़ित महिला ने कोर्ट में आरोपी बाबा को पहचानने से ही इंकार कर दिया जिसके आधार पर करीब 12 महीने तक जेल में रहे मिर्ची बाबा बाहर आ गए। पीड़िता की शिकायत के बाद मेडिकल में महिला से रेप की पुष्टि हुई थी। डीएनए रिपोर्ट भी महिला के पक्ष में थी इसके बावजूद मिर्ची बाबा छूट गया। दरअसल इस केस में पुलिस की भी जबर्दस्त लापरवाही सामने आई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.