scriptHow much is the dearness relief for pensioners in MP | बढ़ी पांच फीसदी राशि के आदेश जारी, जानिए अब कितनी हो गई पेंशनर्स की महंगाई राहत | Patrika News

बढ़ी पांच फीसदी राशि के आदेश जारी, जानिए अब कितनी हो गई पेंशनर्स की महंगाई राहत

locationभोपालPublished: Aug 08, 2023 09:49:48 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इन पेंशनर्स को पांच फीसदी महंगाई राहत भत्ता दिया जाएगा। सोमवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। खास बात यह है कि 80 साल या उससे ज्यादा उम्र में अतिरिक्त पेंशन पर भी यह राहत दी जाएगी।

mpdearnessrelief.png
बढ़ी पांच फीसदी राशि के आदेश जारी

भोपाल. एमपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इन पेंशनर्स को पांच फीसदी महंगाई राहत भत्ता दिया जाएगा। सोमवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। खास बात यह है कि 80 साल या उससे ज्यादा उम्र में अतिरिक्त पेंशन पर भी यह राहत दी जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.