ये है पासपोर्ट बनवाने का सही तरीका
- पासपोर्ट आवेदन के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www. passportindia. gov. in है। इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट पासपोर्ट आवेदन के लिए दिखाई देती है, वो सभी फर्जी हैं उन पर आवेदन करने से बचें।
- आप विदेश मंत्रालय के मोबाइल ऐप mPassportSeva से भी पासपोर्ट आवेदन कर सकते हैं।
-पासपोर्ट का आवेदन करना बहुत आसान और सरल है। अत: आप स्वयं आवेदन भरें, अपना आवेदन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा न भरवाएं और समस्त जानकारी सही सही भरें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरने से आपकी फाइल होल्ड हो सकती है।
-सामान्य केस में सामान्य पासपोर्ट आवेदन का शुल्क 1500 रुपए और तत्काल का 3500 रुपए है। इससे ज्यादा का भुगतान अगर कोई वेबसाइट या व्यक्ति मांगे तो सतर्क हो जाएं।
-कार्यालय का कोई कर्मचारी यदि आपसे पैसे की मांग करता है तो सम्बंधित अधिकारी से शिकायत कार्यालय की ई मेल [email protected] gov. in पर करें।
- छात्र आवेदन करते समय सिर्फ अपना स्थायी पता देते हैं जबकि उन्हें अपने कॉलेज से बोनाफाईड सर्टिफिकेट जिसमें उनका वर्तमान व स्थायी पता भी अंकित हो, देना चाहिए।
-यदि किसी अवयस्क आवेदक के माता अथवा पिता विदेश में है और बच्चो के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है तो विदेश में स्थित माता अथवा पिता को एनेक्सरडी, भारतीय मिशन अथवा दूतावास से सत्यापित करके भेजना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www. passportindia. gov. in के FAQ सेक्शन में देख सकते है।
- जिन भी आवेदकों के विरुद्ध कोई कोर्ट केस चल रहा है अथवा समाप्त हो गया है, ऐसे सभी आवेदकों को नियमानुसार कोर्ट द्वारा एनओसी अथवा अंतिम निर्णय की कोर्ट द्वारा सत्यापित प्रति देना अनिवार्य होगा।
पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन और सरल है। पुलिस वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन ही होता है। आवेदक स्वयं ही अपनी जानकारियां भरकर आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
रश्मि बघेल, रीजनल पासपोर्ट अधिकारी