भोपालPublished: Mar 09, 2023 04:44:50 pm
Ashtha Awasthi
मोबाइल की स्क्रीन हो गई है गंदी... इन तरीकों से करें सफाई
भोपाल। फोन आज ऐसी जरूरत बन गया, जो समय हाथ में रहता है, लेकिन इस तरह हम बहुत सारे कीटाणुओं के संपर्क में रहते हैं। आप में से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन को सालों तक इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब बात आती है क्लीनिंग की तब शायद ही एक या दो लोग होते होंगे जो अपने स्मार्टफोन की सफाई भी करते हैं। इसलिए फोन को साफ करना न भूलें।