scripthow to dry the iphone donot use dryer to dry the wet smart phone or laptop and donot put it in rice container use this easy tips | बारिश में मोबाइल को सुखाने हेयर ड्रायर या चावल का न करें यूज, इस एक तरीके से चुटकियों में सूख जाएगा smart phone | Patrika News

बारिश में मोबाइल को सुखाने हेयर ड्रायर या चावल का न करें यूज, इस एक तरीके से चुटकियों में सूख जाएगा smart phone

locationभोपालPublished: Jul 11, 2023 04:48:11 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

वहीं यदि गीले मोबाइल में चार्जर का इस्तेमाल कर लिया जाए, तो वह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। अब सवाल ये है कि यदि फोन भीग जाए तो क्या करना चाहिए? फॉलो करें ये टिप्स...

donot_use_dryer_to_dry_wet_mobile.jpg

भोपाल। मानसून सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आप घर से बाहर निकलें और अचानक बारिश शुरू हो जाए, आपको अक्सर बारिश के इस खेल के बीच जूझना पड़ता है। ऐसे में कई बार आपको अपने मोबाइल के भीगने की फिक्र भी होती है। कई लोग मोबाइल भीगने पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वो सूख जाए। पर आपको बता दें कि मोबाइल को सुखाने हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आपके मोबाइल इससे डिवाइस के नाजुक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं यदि गीले मोबाइल में चार्जर का इस्तेमाल कर लिया जाए, तो वह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। अब सवाल ये है कि यदि फोन भीग जाए तो क्या करना चाहिए? फॉलो करें ये टिप्स...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.