scriptअगर आपको भी चाहिए अपने सोशल अकाउंट पर ‘ब्लू टिक’ तो ये है सबसे आसान तरीका | how to get 'blue tick' on social account | Patrika News

अगर आपको भी चाहिए अपने सोशल अकाउंट पर ‘ब्लू टिक’ तो ये है सबसे आसान तरीका

locationभोपालPublished: Jun 30, 2022 12:46:27 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानें क्या है इसे हासिल करने का प्रोसेस

photo1656573267.jpeg

blue tick ON social media

भोपाल। सोशल मीडिया की दुनिया में हर किसी की चाह होती है कि प्रोफाइल के साथ ब्लू टिक दिखे। ठीक उसी तरीके से जैसे कई फेमस पर्सनालिटी जैसे प्रधानमंत्री, एक्टर, स्पोर्ट्सपर्सन, शेफ आदि को फॉलो करते होंगे तो इन सबके अकाउंट के आगे ब्लू टिक लगा होता है, यह तो आपने देखा ही होगा। ये वही ब्लू टिक है जिसे पाने के लिए हर कोई सोशल मीडिया पर बेताब रहता है। कभी आपने सोचा है कि यह ब्लू टिक क्या है? कैसे मिलता है? आपको बता दें कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है कि जिस अकाउंट पर यह टिक होता है वह विश्वसनीयता प्रदान करता है। हालांकि सोशल मीडिया पर अकाउंट वेरिफाई करवाना किसी चुनौति से कम नहीं, इसमें समय भी लग सकता है। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक पाने का प्रोसेस अलग-अलग है। तो आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है…

twitter-verified-account.jpg

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए प्रोसेस

ट्विटर पर ”ब्लू टिक” वेरिफिकेशन पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को सक्रिय और खास बनाना होगा. जिसके लिए ट्विटर ने अलग-अलग क्षेत्र के 6 लोगों की कैटिगिरी बनाई है.

– राज्य या केंद्र सरकार से जुड़े लोग
– कोई कंपनी हैं, ब्रांड और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन
– मीडिया पर्सनैलिटी, पत्रकार
– राष्ट्रीय खिलाड़ी
– मनोरंजन जगत से जुड़े लोग
– ऑर्गनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति, सोशल एक्टिविस्ट

कैसे करना है आवेदन

ट्विटर ने एक बार फिर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की है. यह सेल्फ-सर्विस एप पर उपलब्ध है. यहां आप ब्लू बैज के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन (Request Verification) के लिए अप्लाई करें. ट्विटर आपसे जानकारी मांगेगा कि क्यों आपको ब्लू टिक दे? ब्लू बैज के लिए जैसे ही आप क्लिक या टैप करेंगे तो ट्विटर आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट करेगा, जहां आपको अपनी जानकारियां सबमिट करनी होंगी. अगर Twitter सबमिट की गई जानकारी से संतुष्ट हो जाएगा, तो आपको ब्लू टिक वेरिफिकेशन का बैज मिल जाएगा.

newsfeed_pageverification_2.png

फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर ब्लू टिक पाने के लिए ऐसे करें रिक्वेस्ट

-सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन करें और फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन फॉर्म के लिंक पर जाएं।
-अपना वेरिफिकेशन टाइप सिलेक्ट करें (पेज या प्रोफाइल)।
-कैटेगरी चुनें।
-अपना देश चुनें।
-एक ID (पहचान पत्र) की फोटो अपलोड करें।
-आपका अकाउंट क्यों वेरिफाई किया जाना चाहिए, इसका कारण लिखें।
-कोई भी एक डॉक्युमेंट अपलोड करें।
-SEND पर क्लिक करें।
-रिक्वेस्ट भेजने के बाद फेसबुक की टीम करेगी जांच

रिक्वेस्ट भेजने के बाद फेसबुक की वेरिफिकेशन टीम आपकी दी हुई जानकारी को रिव्यू करेगी। इसके बाद फैसला लेगी कि आपको ब्लू टिक मिलेगा या नहीं।
अगर आपकी रिक्वेस्ट मान ली जाएगी तो आपके प्रोफाइल पर ब्लू टिक दिखाई देगा।

instrgram-blue-tick.jpg

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने की शर्तें

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। कंपनी की गाइडेंस के अनुसार इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक को केवल प्रसिद्ध हस्तियों के लिए ही सुरक्षित रखा गया है। सामान्य श्रेणी वाले यूजर इसका इस्तेमाल फिलहाल नहीं कर सकते। इतना ही नहीं, फेसबुक पर ब्लू टिक प्राप्त कर चुके यूजर के लिए भी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाना नामुमकिन है। हालांकि यदि आप देश-दुनिया की विशेष हस्तियों में शुमार हैं तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। हां इसके लिए शर्ते भी हैं…

-पर्सनल ID है तो आपकी पहचान असली होनी चाहिए। अगर कोई पेज है तो रजिस्टर्ड बिजनेस या कंपनी होनी चाहिए।

-यूनीक तरीके से खुद को या बिजनेस को रिप्रजेंट करना होगा। एक व्यक्ति का एक ही अकाउंट वेरिफाई होगा। अगर कोई सोचे कि उसका बिजनेस पेज और पर्सनल अकाउंट दोनों वेरिफाई हो तो ऐसा नहीं होगा। जनरल अकाउंट्स का वेरिफिकेशन नहीं होगा। जैसे- Meme वाले पेज

-आपका अकाउंट या पेज पब्लिक होना चाहिए। प्रोफाइल फोटो और BIO होना जरूरी है। वेरिफिकेशन के वक्त और उससे पहले आपका अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c3eki
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो