scripthow to link pan card with aadhar card before 31 march | 31 मार्च से पहले लिंक करा लें पैन से आधार कार्ड, नहीं तो कैंसिल कर दिया जाएगा आपका कार्ड | Patrika News

31 मार्च से पहले लिंक करा लें पैन से आधार कार्ड, नहीं तो कैंसिल कर दिया जाएगा आपका कार्ड

locationभोपालPublished: Feb 23, 2023 12:26:05 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-31 मार्च है अंतिम तारीख
-घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं लिंक

capture.jpg
Aadhaar card

ग्वालियर। पेन-आधार लिंक करने में अब 37 दिन का समय शेष बचा है। अभी तो एक हजार का शुल्क देेकर पेन-आधार को लिंक कराया जा सकता है लेकिन 31 मार्च तक यदि इन्हें लिंक नहीं कराया तो उसके बाद संबंधित का पेन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। ऐसे में न तो आयकर रिटर्न भरा जा सकेगा और ना ही किसी भी तरह का वित्तीय ट्रांजेक्शन हो पाएगा। यही नहीं नया बैंक खाता खुलवाने में भी परेशानी बढ़ जाएगी। लोगों की लेटलतीफी को देखते हुए ही सरकार ने पेन-आधार कार्ड लिंक करने में एक हजार का जुर्माना लगाया है। पूर्व में ये 500 रुपए था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.