वहीं मध्यप्रदेश के भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी,खजुराहो व बुराहनपुर ऐसे क्षेत्र हैं, जहां भीषण गर्मी पड़ती है। इन क्षेत्रों में कई बार तो गर्मियों के दिनों में कूलर तक फैल हो जाते हैं, यानि घर को पूरी तरह से ठंडा नहीं रख पाते हैं। यहां तापमान 47 से लेकर 51 तक पहुंच जाता है। ऐसे में इन क्षेत्रों के लिए ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करते है कि कैसे भी घरों को ठंडा बनाकर रखा जा सके। ऐसे में ही अधिकांश घरों में बिजली का बिल बढ़ जाता है। अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल के खर्चे से परेशान हैं और आपका बिजली बिल हर महीने ज्यादा आता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस घर बैठे ये आसान उपायों को अपना लें.....
1. गर्मी शुरू होने से पहले अगर AC की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खपत को 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है। उनके अनुसार से बिजली की खपत घटती है।
2. गर्मियों में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली बचाई जा सकती है।
3. यदि आप सक्षम हों तो घरों में सोलर पैनल लगाएं तो गर्मी में काफी बिजली पैदा की जा सकती है। इससे भी बिजली की खपत घटाई जा सकती है।
4. घर में बिजली के बोर्ड में जलने वाले लाल रंग के इंडीकेटर में बिजली की खपत होती है। इसीलिए यह जानना सबसे जरूरी है कि घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। इसके तहत जरूरत खत्म होते ही उनको बंद कर दिया जाए। घरों में इस्तेमाल होने वाले हर उपकरण पर लिखा होता है कि वह कितने वॉट बिजली खर्च करता है।
5- TVआम तौर पर घर में इस्तेमाल होने वाला टीवी 100 वॉट का होता है। अगर इसका रोज 10 घंटे इस्तेमाल होता है तो इसका मतलब हुआ कि रोज इसमें 1 यूनिट बिजली की खपत हुई।इस प्रकार महीने में 30 यूनिट बिजली की खपत हुई। अन्य उपकरणों के बारे में भी ऐसे ही जानें। फिर उसी हिसाब से अपनी जरूरत के अनुरुप ही इनका इस्तेमाल करें तो ये आपके बिजली के बिल को ज्यादा नहीं बढ़ने देंगे।