भोपालPublished: May 12, 2023 01:16:18 pm
Ashtha Awasthi
-अब तक पांच हजार ने कराए रजिस्ट्रेशन
-अधिमास होने से इस बार 62 दिन होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
भोपाल। बाबा अमरनाथ की यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह खबर खुशखबरी देने वाली है। हिंदू नवसंवत्सर के हिसाब से यह साल अधिकमास यानी पुरुषोत्तम का होने के कारण 13 महीने का है। ऐसे में बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा का आनंद भक्त 42 दिन की बजाए 62 दिन ले सकेंगे। दर्शन एक जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेंगे।