जम्मू एंड कश्मीर बैंक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीयन करवा रहे हैं। यहां 20 जुलाई तक की तारीखों पर पंजीयन हो चुके हैं। जम्मू एंड कश्मीर बैंक में 11 अप्रेल से अब लगभग एक हजार से अधिक पंजीयन हुए हैं। इसी प्रकार ऑनलाइन, ग्रुप रजिस्ट्रेशन के जरिए भी एक हजार से अधिक लोग पंजीयन करवा चुके हैं।
अन्य बैंक में नहीं हुए पंजीयन शुरू
अमरनाथ यात्रा के लिए मनचाही तारीख नहीं मिल पर रही है। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के रिंकू भटेजा ने बताया कि अभोपाल में 11 अप्रैल से सिर्फ जम्मू एंड कश्मीर बैंक में ही पंजीयन आरंभ हुए हैं। पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अभी तक पंजीयन शुरू नही किए गए है, इस कारण भोले के भक्त यात्रा की मनचाही तारीख प्राप्त करने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं हैं। पंजीयन नहीं होने के कारण श्रद्धालु रिजर्वेशन भी नहीं करवा पा रहे हैं।
370 हटने के बाद होगी यह पहली यात्रा
अमगनाथ यात्रा बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण हो नहीं पाई थी। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह पहली यात्रा है। इसलिए इस बार शिवभक्त को यात्रा को लेकर ज्यादा उत्साह है। हर साल भोपाल से अमरनाथ यात्रा के लिए लगभग 8 हजार यात्री पहुंचते हैं, लेकिन इस साल यह संख्या 12 हजार तक जाने की उम्मीद है।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले https://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट पर जाएं. जहां पर आपसे जुड़ी सारी जानकारी मांगी जाएगी. इसमें यात्री का नाम, एड्रेस और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भी ली जाएगी. इसके साथ ही ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट भी आपको अपलोड करना होगा।
जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट
-यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालु का हेल्थ सर्टिफिकेट.
- चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-यात्री का एप्लिकेशन फॉर्म पूरा फिल किया होना चाहिए.
रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
अमरनाथ यात्रा 2022 में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वह इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकती है।