सैकड़ों हाजियों ने जमा किए दस्तावेज, हज हाउस में लग रहा जमावड़ा
भोपालPublished: Apr 10, 2023 10:28:27 pm
- हजयात्रा के लिए दस्तावेज जमा करने प्रदेश भर से आ रहे लोग
- जिलों के तय कर दिए गए काउंटर
- 14 अप्रेल आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख


,,
भोपाल। हजयात्रा पर जाने के लिए चयनित सैकड़ों हाजी अपने दस्तावेज हज कमेटी में जमा कर चुके हैं। अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ रही है। सिंगारचोली िस्थत हज हाउस में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हर रोज लोग पहुंच रहे हैं। स्टेट हज कमेटी के दफ्तर में भी यह प्रक्रिया चल रही है।