भोपालPublished: Jul 16, 2023 09:29:08 pm
Shailendra Sharma
पत्नी को किडनैप कर घर में बंद कर रखे था पति..पुलिस ने छुड़ाया...
भोपाल. मंडीदीप में अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी का दोस्तों की मदद से अपहरण कर लिया। पत्नी को किडनैप करने के बाद पति उसे घर में बंद करके रखा था इतना ही खुद भी घर में मौजूद था और दोस्तों से घर के बाहर ताला डलवा दिया था। युवती के पिता ने जब पुलिस में बेटी की किडनैपिंग की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पत्नी को आरोपी पति की कैद से मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।