रविवार सुबह शहर का मौसम तेजी से बदल गया. एकाएक तेज हवाएं चलने लगीं. गरम हवाओं के कारण जहां लोग बेचैन हो उठे वहीं एयरपोर्ट पर तेज गरम हवाओं के कारण नई दिक्कत खड़ी हो गई. तेज हवाओं की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग में रुकावट आ गई. यहां तक कि हैदराबाद से भोपाल आने वाली फ्लाइट लैंड ही नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार हैदराबाद से भोपाल आने वाली फ्लाइट ये फ्लाइट इंडिगो की थी. इंडिगो की इस फ्लाइट नंबर 6E 7121 को सुबह 9.05 बजे भोपाल पहुंचना था।
हैदराबाद से भोपाल आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 7121 निर्धारित वक्त पर आ भी गई और पायलट ने ATC से लैंडिंग की परमिशन भी मांग ली. इसके बाद भी फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी. दरअसल ATC ने हैदराबाद से भोपाल फ्लाइट नंबर 6E 7121 को भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की परमिशन ही नहीं दी। विमान बहुत देर तक हवा में ही लटका रहा।
ATC ने जब फ्लाइट नंबर 6E 7121 को भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी और विमान हवा में ही लटका रहा तो यात्री परेशान हो गए। विमान यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था और सभी यात्री किसी आशंका से घबरा उठे. बाद में फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
जानकारी के अनुसार भोपाल एयरपोर्ट और इसके आसपास बहुत तेज हवाएं चल रहीं थीं. इससे विमान की सुरक्षित लैंडिंग में दिक्कत आ सकती थी. इस वजह से ATC ने यहां विमान को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। तेज हवाओं की वजह से फ्लाइट को इंदौर ले जाया गया और यहां के एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां इंदौर में उतरने वाले सभी 28 पैसेंजर को उतारा गया। इसके बाद विमान ने 11.25 बजे दोबारा भोपाल के लिए उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार 75 सीटर इस विमान में 73 पैसेंजर्स थे। हैदरबाद से इस फ्लाइट ने सुबह 7.05 बजे उड़ान भरी थी।