scriptMP Election update: 11 से पहले सीएम से सीआर लिखवाना चाहते हैं आइएएस-आइपीएस | IAS-IPS want to write CR from CM before 11 | Patrika News

MP Election update: 11 से पहले सीएम से सीआर लिखवाना चाहते हैं आइएएस-आइपीएस

locationभोपालPublished: Dec 06, 2018 08:53:36 am

Submitted by:

Amit Mishra

नई सरकार के गठन तक इंतजार नहीं…

news

MP Election update: 11 से पहले सीएम से सीआर लिखवाना चाहते हैं आइएएस-आइपीएस

भोपाल। नई सरकार बनने के पहले मध्यप्रदेश के आइएएस और आइपीएस अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी गोपनीय चरित्रावली (सीआर) लिखवा लेना चाहते हैं। इसके लिए अफसर लगातार सीएम कार्यालय के अफसरों पर दबाव बनाए हुए हैं।

दरअसल, तीन बैच के अफसरों की 31 दिसंबर के पहले पदोन्नति लिए डीपीसी होना है, इसलिए आइएएस-आइपीएस चाहते हैं कि नई सरकार के गठन के पहले ही उनका प्रमोशन तय हो जाए।जिन अफसरों का प्रमोशन होना है, उनमें 2003, 2006 और 2015 बैच के आइएएस शामिल हैं।

सचिवालय में भिजवा दी फाइलें…
एक जनवरी 2019 में पदोन्नति के आदेश जारी होना है। ऐसे में आइएएस नई सरकार के गठन तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं, इसलिए 15 दिन पहले ही सीआर की फाइलें मुख्यमंत्री सचिवालय में भिजवा दी गई थीं, जिससे मतदान होते ही मुख्यमंत्री से सीआर लिखवा ली जाए।

आइएएस अफसरों को फिक्र…
मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते अब तक आइएएस अफसरों की सीआर नहीं लिखी जा सकी है। 11 दिसंबर को मतगणना है। एेसे में आइएएस अफसरों को फिक्र हो रही है कि कहीं सीआर लिखने में देरी के चलते उनका प्रमोशन भी लंबा न खिंच जाए।


छग में सीएम ने लंबित सीआर जल्द बुलवाई…
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि जिन आइएएस अफसरों की सीआर लंबित हैं, वे जल्द उनसे लिखवा लें। रमन सिंह छत्तीसगढ़ में मतगणना के पूर्व ही इन अफसरों के प्रमोशन व सीआर लिखने को लेकर जल्दी कर रहे हैं। उन्होंने एेसे सभी अफसरों की सीआर बुलवाई है।

इनका होना है प्रमोशन….

2003 बैच : इस बैच के आइएएस अफसरों को सुपर टाइम स्केल मिलेगा, जिससे वे सभी सचिव की श्रेणी में आ जाएंगे। इस बैच में संजय गोयल, निशांत वरवड़े, ज्ञानेश्वर पाटिल, नरेंद्र सिंह परमार, मधुकर आग्नेय, प्रकाश जांगरे, श्रीनिवास शर्मा, राजीव शर्मा, मुकेश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार शर्मा और अलका श्रीवास्तव शाामिल हैं।

2015 बैच : इस बैच को सीनियर प्रशासनिक ग्रेड मिलेगी। इसमें नए अफसरों को एसडीएम से एडीशनल कलेक्टर के पद पर प्रमोशन मिल जाएगा। इस बैच में संस्कृति जैन, अदिति गर्ग, पार्थ जायसवाल, रोशन सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, रानी बंसल, हर्षल पंचौली, हिमांशु चंद्रा, रितुराज, अर्पित वर्मा और बालागुरु के. आते हैं।

2006 बैच : इन अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड मिलेगा। इससे ये अफसर अतिरिक्त सचिव बन जाएंगे। इस बैच में आइएएस सुदाम खाडे, धनंजय सिंह भदौरिया, सभाजीत यादव, अशक्रित तिवारी, बाबू सिंह जामोद, अनिल सुचारी, मलसिंह और रवि डफरिया आते हैं।


ये आइपीएस चाहते हैं प्रमोशन…
आइपीएस के प्रमोशन भी जनवरी में होना है। इसमें 1994, 2001, 2005 और 2006 बैच के अफसर शामिल हैं। इनकी सीआर मुख्यमंत्री सचिवालय में लंबित है।

1994 बैच : आइजी से एडीजी पद पर प्रमोशन होना है। इनमें अनंत कुमार सिंह, मनमीत सिंह नारंग (प्रतिनियुक्ति पर), आशुतोष रॉय (प्रतिनियुक्ति पर), राजाबाबू सिंह और डीपी गुप्ता शामिल हैं।


2001 बैच : डीआइजी से आइजी पद पर प्रमोशन होना है। इसमें प्रमोद वर्मा, नवल सिंह रघुवंशी और जेएस कुशवाह शामिल हैं।

2005 बैच : एसपी से डीआइजी पद पर प्रदोन्नति होना है। इनमें सुशांत कुमार सक्सेना और आशीष शामिल हैं।

2006 बैच : एसपी स्तर के अफसरों को सीनियर सिलेक्शन ग्रेड मिलना है। इसमें रुचिवर्धन मिश्र, चंद्रशेखर सोलंकी (प्रतिनियुक्ति पर), टी. अमांगला अय्यर (प्रतिनियुक्ति पर), चित्रा एन (प्रतिनियुक्ति पर), आकाश जिंदल (प्रतिनियुक्ति पर), अनिल सिंह कुशवाह, आरआरएस परिहार, आरके हिंगणकर, अंशुमान सिंह, मनीष कपूरिया, अरविंद कुमार सक्सेना, अविनाश सिंह, विनीत खुन्ना, हिमानी खन्ना, मिथलेश शुक्ला, एमएल छारी, तिलक सिंह और अनुराग शर्मा शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो