भोपाल

IAS Meet 2019 : कमलनाथ बोले – हमें वर्किंग कल्चर बदलने की जरूरत

IAS Meet 2019 : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया. इस दौरान कमलनाथ बोले – हमें वर्किंग कल्चर बदलने की जरूरत

भोपालJan 18, 2019 / 11:15 am

KRISHNAKANT SHUKLA

IAS Meet 2019 : कमलनाथ बोले – हमें वर्किंग कल्चर बदलने की जरूरत

 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस मौके सोनम इनोवेटर्स और एजुकेटर्स रिफॉर्मिस्ट विषय पर चर्चा की जा रही है।

कमलनाथ ने कहा कि यह बदलता देश है बदलती जरूरतों को समझना होगा हमें वर्किंग कल्चर बदलने की जरूरत है। देश मे 10-15 सालों में बहुत कुछ बदलाव आ चुका है। कमलनाथ ने कहा कि फसल पाले को लेकर सर्वे कराया जा रहा है जैसे ही रिपोर्ट आएगी आगे कदम उठाए जाएंगे। किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा।

मंदसौर की घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अभी जहां तक पता चला है यह भाजपा के अंदरूनी मामले हैं बाकी पूरी रिपोर्ट आ जाए तब बताया जा सकेगा। शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल जिसमें अनुभा यह कह रही है कि भाजपा को जिताना है। अभी विधानसभा चुनाव के समय का वीडियो है इसे लेकर कमलनाथ ने कहा कि किसी भी अफसर को प्रशासन और राजनीति अलग रखना चाहिए। सर्विस मीट के दौरान सभी स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटी अरेरा क्लब में किया जाएगा। सर्विस मीट में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर और आईएएस अधिकारी शामिल हुए।

तीन दिवसीय सर्विस मीट में कब, कहां-क्या होगा

18 जनवरी : दोपहर में अरेरा क्लब में वॉलीबॉल, बिलियर्ड, पूल गेम, रिले रेस जैसे गेम्स होंगे। शाम 6 बजे से कल्चर प्रोग्राम होंगे। इसमें चार अलग-अलग टीमें रेड, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज परफॉर्म करेंगी।
19 जनवरी : सुबह 7 बजे से बोट क्लब पर बोट रेस होगी। अरेरा क्लब में क्रिकेट, कुकिंग, चेस, बैडमिंटन, फन गेम्स, पतंगबाजी, कैरम, अंताक्षरी, ट्रेजर हंट जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

20 जनवरी : सुबह 7 बजे से भेल गोल्फ कोर्स में गोल्फ कॉम्पिटीशन होगा। अरेरा क्लब में टेनिस, फुटबॉल, ब्रिज, टेबल टेनिस, टग ऑफ वॉर, रोल ऑवर टाइम जैसी एक्टिविटीज होंगी।

Home / Bhopal / IAS Meet 2019 : कमलनाथ बोले – हमें वर्किंग कल्चर बदलने की जरूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.