scriptIf you want a tattoo then choose a professional artist | डांडिया-गरबा नाइट्स के लिए टैटू की चाह तो चुनें प्रोफेशनल्स आर्टिस्ट | Patrika News

डांडिया-गरबा नाइट्स के लिए टैटू की चाह तो चुनें प्रोफेशनल्स आर्टिस्ट

locationभोपालPublished: Sep 22, 2023 01:05:46 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

टैटू गुदवाने की परंपरा बहुत पुरानी है। पहले यह एक सांस्कृतिक परंपरा थी। अब श्रृंगार का एक रूप है। डांडिया-गरबा नाइट्स के लिए बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शौकिया तौर पर अपनी बॉडी पर टैटू बनवा रही हैं।

taittu.jpg
भोपाल. टैटू गुदवाने की परंपरा बहुत पुरानी है। पहले यह एक सांस्कृतिक परंपरा थी। अब श्रृंगार का एक रूप है। डांडिया-गरबा नाइट्स के लिए बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शौकिया तौर पर अपनी बॉडी पर टैटू बनवा रही हैं। 10 नंबर मार्केट, न्यू मार्केट, शाहपुरा और शहर के तमाम मॉल्स से लेकर सड़क किनारे फुटपाथ पर टैटू बनवाने वाले उपलब्ध हैं। इनमें से अधिकतर एक ही सुई और एक ही रंग से कईयों की बॉडी में टैटू बनाते हैं। लेकिन, 200 से लेकर 500 रुपए में बनने वाले ये टैटू सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इससे एचआइवी, हेपटाइटिस बी,सी और त्वचा में एलर्जी हो सकती है। इसलिए सस्ते के चक्कर में न पड़कर प्रोफेशनल आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए।
जरूर बदलें सुई
चिकित्सकों का कहना है कि फुटपाथ पर बैठे अधिकांश टैटू कलाकार अमूमन बीमारियां ही बांटते हैं। इसलिए इनसे टैटू बनवाने से बचें। टैटू के लिए हरेक को नयी सुई का ही इस्तेमाल करना चाहिए। अपने सामने ही नई सुई का पैकेट खुलवाएं। उपकरण स्टरलाइज करवाएं।
एलर्जी को चिकित्सक से सलाह लें
कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट चिकित्सकों के अनुसार कई बार टैटू बनवाते समय त्वचा छिल जाती है। इससे सुई शरीर के ब्लड और प्लाज्मा के संपर्क में आ जाते हैं। इससे एचआइवी, हेपेटाइटिस और अन्य संक्रमित बीमारियां का खतरा बढ़ जात है। इसलिए टैटू बनवाने के बाद त्वचा में एलर्जी हो या खुजली महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.